August 5, 2025 9:04 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
पंजाब

पंजाब के लाखों पैंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिर लिया गया ये फैसला

चंडीगढ़: राज्य के पेंशनधारकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पेंशनरों की सुविधा के लिए और उनकी पेंशन से जुड़ी लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जालंधर और चंडीगढ़ में पेंशन अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये पेंशन अदालतें आगामी 19 मई 2025 को लगाई जाएंगी। इन अदालतों में पेंशनर अपनी पेंशन संबंधी शिकायतें या समस्याएं प्रस्तुत कर सकेंगे ताकि उनका मौके पर ही समाधान किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, जो पेंशनर्स इन अदालतों में अपने मामले प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें अपनी अर्जियां निर्धारित कार्यालयों में जमा करवानी होंगी। जलंधर में लगने वाली पेंशन अदालत के लिए अर्जियां सुप्रिटेंडेंट, पेंशन ब्रांच, कमिश्नरेट जलंधर में जमा करवाई जा सकती हैं।

चंडीगढ़ में लगने वाली अदालत के लिए अर्जियां डायरेक्टर, पेंशन और पेंशनर्स भलाई, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय में जमा होगी। अर्जियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 निर्धारित की गई है। पेंशनर्स को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि से पहले अपनी अर्जियां संबंधित कार्यालयों में पहुंचा दें ताकि उनके मामलों को पेंशन अदालत में सुनवाई के लिए शामिल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button