August 5, 2025 1:14 pm
ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास
देश

नाइट पार्टी, दवा का ओवरडोज, लोगों का फ्लैट पर आना… एक रात पहले रिंकू मजूमदार के बेटे के साथ क्या हुआ था? मौत पर उठे सवाल

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के इकलौते बेटे श्रींजय दासगुप्ता की मंगलवार को रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. रिंकू मजूमदार के बेटे को मंगलवार को न्यूटाउन स्थित सपोर्जी हाउसिंग से बेहोशी की हालत में पाया गया. पेशे से आईटी कर्मी श्रींजय दासगुप्ता को बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

रिंकू मजूमदार की दिलीप घोष के साथ शादी के मात्र तीन सप्ताह के अंदर उनके इकलौटे बेटे की मौत से कई सवाल उठे हैं. बिधाननगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रींजय ने सोमवार रात को सापुरजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित अपने घर पर दोस्तों के साथ पार्टी की थी. पूरी तरह घर पर नाइट पार्टी हुई थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके दोस्त देर रात तक उसके घर पर रुके थे, लेकिन देर रात को सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गये थे. इसके अगले दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया है. इससे यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी में कुछ ऐसी घटना घटी, जिसकी वजह से श्रींजय की मौत हुई.

नाइट पार्टी में शामिल दोस्तों की तलाश कर रही है पुलिस

पुलिस सापुरजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के गार्ड्स और श्रीजंय के पड़ोसियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. गार्ड्स से यह जानकारी ली जा रही है कि श्रींजय के घर में हुई नाइट पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे? उसके दोस्तों की लिस्ट बनाई जा रही है और पुलिस नाइट पार्टी में उपस्थित उसके दोस्तों से पूछताछ करेगी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रींजय अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी कार्यालय गया था और शाम को वापस लौटा था. पड़ोसियों ने रात में उसके दोस्तों को उसके फ्लैट में घुसते देखा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये दोस्त कौन हैं या इनकी मुलाकात कैसे हुई? पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button