August 6, 2025 8:42 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
दिल्ली/NCR

मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं

मथुरा जनपद के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर बयान बाजी खत्म नहीं हो रही है. इस मामले को लेकर एक के बाद एक नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का बयान भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिनको कॉरिडोर का विरोध करना है, वह वृंदावन छोड़कर चले जाए. कॉरिडोर तो बनकर रहेगा.

हेमा मालिनी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान पर कई लोग अपना विरोध जता रहे हैं. ऐसे में मथुरा से पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी पार्टी की नेता मधु शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के कामों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा है.

जो बाहर से आया है वह बाहर जाएगा

बीजेपी पार्टी से मथुरा जिला की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा है कि जो बाहर से आया है, वह बाहर जाएगा और जो बृजवासी है, वह यही रहकर इसी मिट्टी में मिल जाएगा. उन्होंने निशाने साधते हुए कहा कि सांसद हेमा मालिनी जो एक महिला है और एक ऐसे पद पर होकर वह ब्रजवासियों से बोल रही हैं कि जिनको परेशानी है वह वृंदावन छोड़कर चले जाएं. ऐसा कैसे हो सकता है. साथ ही उन्होंने उनके 11 साल के कार्यकाल पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आपको 11 साल हो गए सांसद बने हुए लेकिन आज तक आपने जनता के लिए ऐसा कोई काम किया, जिससे की जनता आपको याद कर सके.

यमुना का सफाई पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कहा गया था कि सभी नाले टेप हो गए हैं और यमुना को स्वच्छ करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन आज भी यमुना में नाले लगातार गिर रहे हैं. उन्होंने हेमा मालिनी पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या आपने कभी जाकर निरीक्षण किया? आज सड़कों पर नदिया बह रही हैं, बरसात के चलते गाड़ियां बह जाती हैं. लेकिन कभी आपने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आप बात कर रही हैं ब्रजवासियों को यहां से भागने की.

Related Articles

Back to top button