August 3, 2025 11:02 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश

गंगा नदी का हमारे जीवन में धार्मिक रूप से काफी महत्व है. इसका उद्गम भागीरथी व अलकनंदा नदी मिलकर करती है. यह गोमुख से निकलकर गंगोत्री पहुंचती है. फिर यहां से हरिद्वार से होते हुए काशी और फिर आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने से आपके सारे पाप धुल जाते हैं. गंगा नदी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान हरिद्वार को माना गया है.

हिंदू धर्म में अगर किसी की मौत होती है तो उसकी अस्थियां भी यहीं हरिद्वार में आकर बहाई जाती है. क्या आप जानते हैं कि गंगा नदी जितनी बड़ी है उतनी ही गहरी भी है. गंगोत्री से निकलने वाली इस नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है.लेकिन यह नदी सबसे ज्यादा गहरी कहां होती है. कई लोगों का मानना है कि ऋषिकेश तो कुछ का मानना है हरिद्वार में यह नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है. इसके अलावा कई लोगों को ये भी लगता है कि काशी यानि बनारस में यह नदी सबसे ज्यादा गहरी होती है. लेकिन ये सभी जवाब गलत हैं.

गंगा नदी सबसे ज्यादा गहरी प्रयागराज में होती है. यहां गंगा नदी की गहराई इतनी अधिक है कि बड़े से बड़ा तैराक भी यहां तैरने से डरे. अगर कोई यहां डूब गया तो उसकी लाश कहां गई, यह पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है. कई दफे तो लाश मिलती ही नहीं है.

दरअसल, गंगा नदी की औसत गहराई 33 मीटर है. औसत गहराई को कई जगहों की गहराइयों के आधार पर तय किया जाता है. जब गंगा प्रयागराज आती है, उस समय ये सबसे गहरी होती है. यहां गंगा की गहराई 33 मीटर है. ऐसे में प्रयागराज में गंगा में डुबकी लगाना हरिद्वार से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

हर साल डूबते हैं कई लोग

प्रयागराज में हर साल लाखों लोग अपने पाप धोने आते हैं. ज्यादातर जगहों पर, जहां गंगा बहती है, वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन इसमें सबसे अधिक डूबने के केसेस प्रयागराज से आते हैं. इसकी वजह है गंगा की सबसे अधिक गहराई. गंगा नदी की सबसे पहली शाखा भागीरथी है.

Related Articles

Back to top button