August 5, 2025 9:25 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव

राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में परिवार के 4 सदस्यों की लाशें उनकी घर की पानी की टंकी से मिलीं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच में लग रहा है कि परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है.

दरअसल, ये मामला बाड़मेर के शिव उपखंड क्षेत्र के उण्डू गांव से सामने आया है. यहां एक घर के आगे बनी पानी की टंकी में एक ही परिवार के सदस्यों के 4 शव मिले. घटना की सूचना मिलने के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टंकी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.

मृतकों की हो गई पहचान

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए शिव डीएसपी मानाराम गर्ग ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान उण्डू गांव के रहने वाले शिवलाल गौड़, उनकी पत्नी कविता और दो बच्चे रामदेव, बजरंग के रूप में हुई है.

पानी की टंकी में मिले शव

मंगलवार को परिवार के चारों सदस्य अपने घर पर ही थे. लेकिन शाम के बाद घर में कोई हलचल नहीं होने के चलते आसपास में रह रहे रिश्तेदारों को शक हुआ. उन्होंने घर में जाकर देखा तो घर में कोई नहीं था. जब तलाश की गई तो चारों के शव घर की पानी के टंंकी में मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक शिवलाल जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था और 2 महीने से घर पर ही था.

अब पुलिस मृतक के रिश्तेदारों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परिवार ने किस वजह से आत्महत्या की. इसके साथ ही पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button