August 3, 2025 7:38 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
बिहार

20 लाख दो वरना… चार दिन से लापता किताब व्यवसायी, अब आया फिरौती का कॉल; मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक किताब व्यवसायी के अपहरण का मामला सामने आया है. बदमाशों ने चार दिन पहले खबड़ा डीएवी स्कूल के पास से व्यवसायी को अगवा किया था, लेकिन परिजनों को अब फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के मोबाइल लोकेशन को सर्विलांस पर लगा दिया है. आशंका है कि लेन-देन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक किताब व्यवसायी सोनू कुमार मूल रूप से केसरिया थाना के मठिया गांव के रहने वाले हैं. हालांकि बीते काफी समय से वह आईजी कॉलोनी में किराए का घर लेकर परिवार के साथ रहते थे. सोनू के भाई रत्नेश के मुताबिक 9 मई 2025 की सुबह वह खबड़ा डीएवी स्कूल गए थे और वहीं से लापता हो गए. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं अब बदमाशों ने उनके पास फिरौती के लिए कॉल किया है.

दो लोगों पर केस

रत्नेश के मुताबिक बदमाशों ने पहले सोनू के मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल किया और फिर अपने नंबर से भी फोन किया. इसमें उन्हें धमकाते हुए कहा कि भाई को जिंदा चाहते हो तो 20 लाख रुपये दो. बदमाशों ने कहा कि रुपये नहीं देने पर भाई से हाथ धो बैठोगे. रत्नेश ने इस मामले में माधोपुर सस्ता गांव के रहने वाले दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

सोनू के लापता होने की वजह से पहले ही इलाके में सनसनी फैली हुई थी, वहीं अब फिरौती के लिए कॉल आने पर दहशत की स्थिति है. सोनू के परिजन बेहद खौफ में हैं. उधर, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की प्राथमिक जांच में लेनदेन का विवाद सामने आया है. फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button