पत्थलगांव विकासखंड में वृक्षारोपण कर चलाया गया एक पेड़ माँ के नाम अभियान,पीएमश्री सेजेश कोतबा में सवारियां अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण

कोतबा:- विकासखंड पत्थलगांव के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शनिवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध भी किए गए। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए इस प्रयास में स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, इसी तारतम्य में पीएम श्री सेजेश कोतबा में शनिवार को शाला विकास समिति के अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल स्कूल के प्राचार्य और समस्त शिक्षकों गणों और छात्र छात्रा के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम” पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि ये हमारा एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। अध्यक्ष जी ने सभी को पेड़ लगाने के लिए अपील भी किया।
उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अभियान का संचालन जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा सभी CAC, प्रधान पाठकों एवं प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर 46 संकुल केन्द्रों के समस्त विद्यालयों में वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया गया।
विकासखंड इकाई पत्थलगांव ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने वाले समस्त प्रधान पाठकों, प्राचार्यों एवं सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।