August 5, 2025 1:34 pm
ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास
उत्तरप्रदेश

इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथावाचक मुकुटमणि सिंह यादव और संत सिंह के साथ बदसलूकी की घटना ने हिलाकर रख दिया है. अब दोनों कथावाचक गायब हैं. पुलिस की टीम औरैया के अछल्दा कस्बे में गई, जहां कथावाचक मुकटमणि किराए के मकान में रहते थे, लेकिन वहां भी ताला लटका मिला. कथावाचक संत सिंह के इटावा स्थित घर पर जब पुलिस पहुंची तो उनके घरवाले तो मिले, लेकिन संत सिंह का कोई पता नहीं चला. दोनों के मोबाइल भी बंद हैं. दांदरपुर मामले की जांच में दोनों का गायब होना अब पुलिस के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है.

21 जून को दांदरपुर गांव में कथा के दौरान कथावाचकों की जाति उजागर होने पर कुछ गांववालों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि कथावाचक मुकुटमणि की चोटी काट दी गई और संत सिंह का सिर जबरन मुंडवा दिया गया. इस अमानवीय घटना का वीडियो 23 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हैं FIR

वीडियो सामने आने के बाद 24 जून को कथावाचक संत सिंह ने थाने में दो नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. लेकिन इसी दिन कथा आयोजन से जुड़ी यजमान महिला ने पलटवार करते हुए कथावाचकों पर जाति छिपाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए एक और केस दर्ज करा दिया.

फरार आरोपी और पुलिस की तलाश

झांसी पुलिस के निरीक्षक जेपी पाल मामले की विवेचना कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले दांदरपुर गांव पहुंचकर आयोजन से जुड़े लोगों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए. इसके बाद पुलिस टीम कथावाचक मुकुटमणि की तलाश में औरैया जिले के अछल्दा कस्बे स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि घटना के बाद से मुकुटमणि वहां नहीं लौटे हैं.

दूसरी ओर, कथावाचक संत सिंह के इटावा स्थित घर पर भी पुलिस पहुंची, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे. उनके परिवारजन मिले, मगर उन्होंने संत सिंह के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जताई. पुलिस ने परिवार से आग्रह किया है कि वे संत सिंह को जल्द से जल्द जांच अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहें. निरीक्षक जेपी पाल ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है और सभी पक्षों के बयान लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पुलिस का मानना है कि कथावाचकों से पूछताछ होने पर ही पूरे विवाद की सही तस्वीर सामने आ सकेगी.

Related Articles

Back to top button