August 3, 2025 8:35 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
राजस्थान

उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स

राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार देर शाम तनावपूर्ण माहौल हो गया. यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारबाजी हो गई. तनाव बढ़ा और आगजनी कर दी गई. घटनाक्रम को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को काबू में करने को लेकर पुलिस अ​धिकारी पहुंचे और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

मामला जिले के धानमंडी थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के पास का है. प्रत्यक्षद​र्शियों ने बताया कि मंदिर के सामने सब्जी विक्रेता सत्यवीर के यहां कुछ लड़के सब्जी खरीदने आए थे. यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. आपसी बहस हाथापाई में बदल गई. इस दौरान सब्जी खरीदने आए लड़के ने सत्यवीर की दुकान पर पत्थर फेंका और भाग गया.

इसको लेकर सत्यवीर ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दी और वह वापस दुकान पर आ गया. दुकान पर आने के बाद सत्यवीर अपना काम करने लगा. इसी बीच रात 10 बजे अचानक 4-5 लड़के तलवार और लठ लेकर आए और उन्होंने सत्यवीर पर हमला कर दिया.

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

वहीं, तलवार के हमले से सत्यवीर घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही धानमंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच वि​भिन्न संगठनों के लोग भी जमा होने लगे. देखते ही देखते आक्रो​शित लोगों ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन और गुमटी जला दिए. मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल सहित तमाम पुलिस अ​धिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात करते हुए समूचा क्षेत्र कब्जे में ले लिया. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.

एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है. कई लोगों ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है. पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है. एसपी गोयल ने कहा- स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हमने इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच चल रही है. जनता से अपील है कि शांति बनाए रखें.

Related Articles

Back to top button