August 6, 2025 4:00 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

बेटे से बोली- तू सोजा… फिर आधी रात को खोली कुंडी, बॉयफ्रेंड संग किया ऐसा कांड, पहुंची जेल

राजस्थान के अलवर में अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला था. अब इस केस में मृतक के बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे उसके पिता को न्याय मिल सकता है. घटना 8 जून की रात की है. खेड़ली थाना क्षेत्र में वीरू जाटव नामक शख्स की हत्या कर दी गई थी.

अब वीरू जाटव का नाबालिग बेटा सामने आया. उसने पुलिस को बताया- मेरी आंखों मेरे पिता की हत्या कर दी गई. मेरी मम्मी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मेरे पापा को मार डाला. मैंने उन्हें मर्डर का प्लान बनाते देख लिया था. आठ जून की रात को अचानक चारपाई बजने की आवाज आने लगी. उससे मेरी नींद खुली तो देखा कि काशी तकिये से मेरे पापा का मुंह दबा रहा था. साथ में मेरी मां भी थी.

नाबालिग ने बताया- जब मैं पाना को बचाने दौड़ा तो काशी ने मुझे पकड़ लिया. फिर धमकाया. लेकिन मम्मी चुपचाप खड़ी यह सब देख रही थी. मम्मी ने ही पापा को मरवाया है. नाबालिग बालक ने बताया- 7 जून को देर शाम पापा घर आए थे. उन्होंने कहा बेटा मोबाइल चार्ज पर लगा दे. फिर वो अंदर चले गए. इसी बीच मां ने कहा कि तू सो जा वरना सुबह जल्दी नहीं उठ पाएगा. जैसे ही मैं सोया, तभी दरवाजे की थोड़ी-थोड़ी आवाज आने लगी. देखा तो मां ने गेट खोला. गेट पर आरोपी काशी था. उसके साथ चार लोग और भी थे. मुझे डर लगा तो मैं छुप-छुपकर देखने लगा. उसके बाद वो कमरे में आ गए. पापा की चारपाई से आवाज आने लगी तो मैं उठ गया. मम्मी भी चारपाई के सामने खड़ी थी.

बेटे ने बताया- सभी लोगों ने पापा को पकड़ रखा था. पापा को मुक्के भी मारे और उनके पैर मोड़ दिए थे. पापा की गर्दन को भी मोड़ दिया. काशी तकिये से मुंह दबा रहा था. जब पापा को वो लोग मार रहे थे तो मैं पापा के पास जाने लगा. लेकिन आरोपी काशी ने मुझे पकड़ लिया. फिर धमकाने लगा. कुछ मिनटों बाद पापा मर गए, तब वो लोग चले गए. नाबालिक बेटे ने कहा जब पापा घर नहीं होते थे, तब काशी घर आता था.

लव मैरिज की थी दोनों ने

जानकारी के अनुसार वीरू और अनीता ने लव मैरिज की थी. इन दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. अनीता की अपनी जनरल स्टोर की दुकान थी. वहीं, उसका प्रेमी काशी, कचोरी का ठेला लगाता था. वो अनीता की दुकान पर अक्सर सामान लेने आता था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. कुछ दिन बाद दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया आरोपी काशी हत्या के बाद अपने साथ लाए चार बदमाशों के साथ चला गया था.

ड्रामा करने लगी पत्नी

इसके बाद अनीता ने अपनी जेठानी को फोन कर कहा कि पति की तबीयत खराब हो गई है. फिर कहा कि साइलेंट हार्ट अटैक से पति की मौत हो गई है. हालांकि, अनीता पर वीरू के बड़े भाई गब्बर को शक था. उसे साइलेंट अटैक से भाई की मौत पर विश्वास नहीं हुआ. इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी हत्या की पुष्टि हुई. जांच में मृतक की पत्नी पर शक गहराया. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ग. नाबालिग से भी पुलिस ने बात की तो पूरा मामला सामने आया गया.

तीन आरोपी फरार

पुलिस ने बताया- वीरू जाटव टेंट हाउस का काम करता था. उसकी पत्नी अनीता जाटव ने ही अपने प्रेमी काशीराम प्रजापत के साथ पति की हत्या का प्लान किया था. प्रेमी ने 2 लाख रुपए देकर चार लोगों को सुपारी दी थी. खुद हत्या करने में शामिल रहा था. प्री-प्लान तरीके से आरोपी पत्नी ने प्रेमी और चार बदमाशों को घर में घुसने के लिए गेट खोला था. इस केस के तीन आरोपी विष्णु, नवीन और चेतन फरार चल रहे हैं. काशी और अनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button