August 5, 2025 6:54 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश

लग्जरी कार में ले जा रहे थे 90 किलो डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

जावद। राजस्थान बॉडर की जावद थाने के अन्तर्गत आने वाली नयागांव पुलिस चौकी ने तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया, पूरे मामले की जानकारी देते हुए नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी एस. आई मंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग और धरपकड़ के लिये रेलवे फाटक निम्बाहेड़ा नीमच फोरलेन हाइवे नयागांव पर पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान एक मारुती कंपनी की नीले कलर की बलेनो कार  नीमच तरफ से आई जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर हाइवे फोर लेन से वापस मुड़कर जावद तरफ भगाई जिसका पीछा पुलिस ने किया तो बलेनो कार चालक ने भागते समय एक मोटर साईकिल को टक्कर मार दी थी।

मोटरसाईकिल सवार के घायल होने पर उसकी सहायता के लिये तत्काल एक आरक्षक को पुलिस की गाड़ी से उतार कर कार का पीछा किया तो विक्रम सीमेंट फैक्ट्री खोर के वाहन यार्ड के पास उक्त बलेनो का टायर फटा और उसमे सवार दो लोग निकल कर कार छोड़कर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे वाली बलेनो कार की तलाशी ली तो उस में से 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कार सहित जप्त किया और दोनों आरोपी तस्कर कार चालक कुशाल सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़वई थाना कानवन तहसील बदनावर जिला धार और उसका साथी 2 विनोद कुमावत पिता कारुलाल कुमावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम अम्बा थाना तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

इसके साथ ही तस्करों पर मोटर साईकिल सवार को टक्कर मारकर दुर्घटना करने का भी प्रकरण दर्ज किया है, अब पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है की उक्त डोडा चुरा कहां से लाए थे और कौन कौन लोग इसमें शामिल है।

Related Articles

Back to top button