August 7, 2025 6:39 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

इंस्टाग्राम पर बनी गर्लफ्रैंड ने ब्वायफ्रैंड और साथी को पीटा, साथी की मौत, 5 गिरफ्तारजगराओं (मालवा): इंस्टाग्राम पर एक विवाहित महिला से दोस्ती कर उसके साथ प्रेम संबंध बनाने वाले एक व्यक्ति को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए जगराओं बुलाया, जहां उसके पति व अन्य साथियों ने मिलकर उसके प्रेमी व उसके साथ आए दोस्त की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी तो मौके से भाग निकला लेकिन उसका साथी इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि उसे पूरी रात सिविल अस्पताल में गुजारनी पड़ी, जहां उसकी मौत हो गई। थाना सिटी जगराओं के प्रभारी ने बताया कि मनप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव नत्थोके ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके भाई गुरप्रीत सिंह ने मोगा जिले के बाघापुराना निवासी अपने दोस्त सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा तथा उसकी पत्नी जसविंदर कौर उर्फ जस्सी की दोस्ती गांव आलमवाला निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा से इंस्टाग्राम पर की थी। जसविंदर कौर ने उसे नानकसर, कलेरां स्थित बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया था। जब वे दोनों नानकसर के पास हाईवे पुल के नीचे पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद जसविंदर कौर के पति और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई के दौरान गुरप्रीत घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका दोस्त सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए जिसे राहगीरों ने उठाकर जगराओं के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अपनी चोटों का दर्द सहन नहीं कर सका और उसकी मृत्यु हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच के बाद पुलिस ने पाया कि प्रेमिका जसविंदर कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ काला पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव आलमवाला जिला मोगा, सुल्तान सिंह उर्फ साहिल पुत्र राजविन्द्र सिंह, स्वर्णजीत सिंह उर्फ रैम्बो पुत्र बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव माणूके तथा 3-4 अज्ञात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जगराओं: इंस्टाग्राम पर एक विवाहित महिला से दोस्ती कर उसके साथ प्रेम संबंध बनाने वाले एक व्यक्ति को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए जगराओं बुलाया, जहां उसके पति व अन्य साथियों ने मिलकर उसके प्रेमी व उसके साथ आए दोस्त की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी तो मौके से भाग निकला लेकिन उसका साथी इतनी बुरी तरह घायल हो गया कि उसे पूरी रात सिविल अस्पताल में गुजारनी पड़ी, जहां उसकी मौत हो गई।

थाना सिटी जगराओं के प्रभारी ने बताया कि मनप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव नत्थोके ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके भाई गुरप्रीत सिंह ने मोगा जिले के बाघापुराना निवासी अपने दोस्त सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा तथा उसकी पत्नी जसविंदर कौर उर्फ जस्सी की दोस्ती गांव आलमवाला निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा से इंस्टाग्राम पर की थी। जसविंदर कौर ने उसे नानकसर, कलेरां स्थित बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया था। जब वे दोनों नानकसर के पास हाईवे पुल के नीचे पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद जसविंदर कौर के पति और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई के दौरान गुरप्रीत घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका दोस्त सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए जिसे राहगीरों ने उठाकर जगराओं के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अपनी चोटों का दर्द सहन नहीं कर सका और उसकी मृत्यु हो गई।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच के बाद पुलिस ने पाया कि प्रेमिका जसविंदर कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ काला पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव आलमवाला जिला मोगा, सुल्तान सिंह उर्फ साहिल पुत्र राजविन्द्र सिंह, स्वर्णजीत सिंह उर्फ रैम्बो पुत्र बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव माणूके तथा 3-4 अज्ञात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button