August 3, 2025 3:00 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने हवाई फायरिंग भी की. इस मामले पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को नहर में कूदना पड़ा. लेकिन नहर में बदमाशों को पकड़ने के लिए कूदे एक सिपाही की मौत हो गई. ये पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के चक्कर चौराहे का है. बताया जा रहा है कि यहां स्विफ्ट कार सवार बदमाश और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया था.

विवाद होने के बाद कार सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. ये मामला शुक्रवार रात साढे नौ बजे का है. वहीं फायरिंग की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख बदमाश फरार हो गए. फरार बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने अपनी कार गंज राजवाहे की ओर मोड़ दी. फिर गांव सालमाबाद भरेरा के पास उनकी कार एक विद्युत पोल से टकरा गई और नहर में जा गिरी.

कार के नहर में गिरते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए डायल 112 के सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम नहर में कूद गए. टक्कर की वजह से विद्युत पोल का तार टूटकर भी नहर में गिर गया, जिससे नहर में करंट आ गया. करंट लगने से दोनों बदमाश और दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी और थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया.

एक पुलिसकर्मी की हुई मौत

इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है. बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में नहर में आ रहे करंट से सिपाही मनोज और गंगाराम घायल हो गए. सिपाही मनोज की मौत हो गई. वहीं बदमाश नीरज भी घायल हुआ है. अस्पताल में बदमाश से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि एक अन्य बदमाश की भी तलाश पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button