August 5, 2025 7:19 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
पंजाब

जालंधर की इस Road पर सायं 5 बजे से रात 8 बजे तक Entry बंद, लोग दें ध्यान!

जालंधर छावनी: कैंटोनमेंट बोर्ड की मासिक बैठक बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल की अध्यक्षता में हुई जिसमें मैंबर, सैक्रेटरी सी.ई.ओ. ओम पाल सिंह ने 5 दर्जन के करीब कामों का एजैंडा पढ़ कर सुनाया। बोर्ड बैठक में ब्रिगेडियर एवं बोर्ड प्रधान सुनील सोल ने इलाके में विकराल रूप धारण कर चुकी यातायात पर चिंता व्यक्त की खासकर हरदयाल रोड पर चौपाटी से लेकर उसके अगले चौराहे तक सायं 5 से 8 तक चौपाइयां वाहन के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी।

वहीं बैठक में जन प्रतिनिधि सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन आते ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूरा वेतन न देकर काम करवाने का विरोध किया, इस पर बोर्ड बैठक में उन कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

बैठक के दौरान छावनी के विभिन्न मोहल्लों में क्रॉस रोड, छावनी की कई टूटी हुई सड़कों पर रिपेरयरिंग जैसे विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई। बोर्ड मीटिंग से पहले ब्रिगेडियर एवं बोर्ड प्रधान सुरेंद्र सोल ने विभिन्न जगहों पर विकास कार्यों के उद्घाटन किए। इस मौके पर सी.ई.ओ. ओम पाल सिंह, राजेश अटवाल, इंस्पैक्टर सुनील पाल, विनोद वर्मा, संजय अटवाल, एस.के. यादव आदि मौजूद थे।

बैठक में डाक बंगले के साथ लगते मैरीज पैलेस को एक लाख अस्सी हज़ार रुपए मासिक दर से किराए पर देने संबंधी प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा जवाहर गार्डन कैंट पुलिस स्टेशन सब्जी मंडी व रामामंडी में सुलभ शौचालय को ठेके पर देने के लिए प्रस्ताव पारित किए।

Related Articles

Back to top button