August 6, 2025 6:46 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
पंजाब

पंजाब के इस होटल में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने की रेड तो हुआ बड़ा खुलासा

गोनियाना मंडी: पिछले समय के दौरान अक्सर ही सुर्खियों में रहे गोनियाना मंडी के नजदीक पड़ते एक होटल पर स्थानिय नेहियांवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वखरा ढाबा गोनियाना मंडी के मालिक राजीव कुमार को जिस्मफरोशी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान हुई है। पुलिस द्वारा अपने स्तर पर की गई लंबी जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि राजीव कुमार होटल में आने वाले ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई करता था, जिसकी पुष्टि कई मौकों पर गवाहों द्वारा सबूतों सहित पेश की गई।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राजीव कुमार की पार्टनर एक महिला भी इस गतिविधि में शामिल हो सकती है और पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजीव कुमार को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जा सकता है। इस मामले में राजीव कुमार के परिजनों के साथ-साथ उसका बेटा मोहित भी शक के दायरे में है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है तथा और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button