August 7, 2025 1:00 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

Ludhiana में मची हाहाकार, तड़प रहे होलसेल सब्जी मंडी के कारोबारी…

लुधियाना : एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडियों में शुमार बहादर के रोड स्थित होलसेल सब्जी मंडी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और इस गंभीर मामले में पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी एवं चेयरमैन मार्कीट कमेटी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।

सब्जी मंडी में बिजली की समस्या से जूझ रहे आढ़ती 45 डिग्री सैल्सियस की आग बरसा रही भयानक गर्मी में बिना बिजली, बिना पानी और गंदगी भरे माहौल में कारोबार करने को मजबूर हैं। फ्रूट मंडी में लगे बिजली का ट्रांसफार्मर को भयानक आग लगने के कारण हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद आढ़ती भाईचारे ने मिट्टी डालकर आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास किया।

लुधियाना फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि मंडी में पिछले करीब 3 दिनों से बिजली बंद पड़ी हुई है और मामले संबंधी मार्कीट कमेटी अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। वही मंडी में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण शौचालय में गंदगी फैली हुई है जो कि भयानक बीमारियों के फैलने का संकेत है। इलैक्ट्रॉनिक तोल कांटे तक भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं।

पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि मंडी परिसर में बिजली की सप्लाई व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी मार्कीट कमेटी पर है । विभाग द्वारा मंडी के मुख्य गेट तक बिजली की सप्लाई पहुंचाई जाती है।

Related Articles

Back to top button