August 4, 2025 5:26 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन का हमला

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने को लेकर आपत्ति जताई. जया ने कहा कि जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जया ने सबसे पहले उन पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि किस तरह आतंकी आए और इतने लोगों को मार दिया. मैं उस घटना से बहुत दुखी हूं. जया ने आगे कहा कि आपने ऐसे लेखकों को रखा है, जो बड़े-बड़े नाम लेते हैं. ये सिंदूर नाम किसने दिया? जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?

कश्मीर हमारे लिए जन्नत है पर बदले में उनको मिला क्या?

सपा सांसद ने कहा कि जो यात्री वहां (पहलगाम) गए थे. वो किसलिए गए थे. 370 के हटने के बाद वे लोग छाती ठोककर गए थे. उस भरोसे के साथ गए थे कि वहां अब आतंकवाद खत्म है. कश्मीर हमारे लिए जन्नत है लेकिन बदले में उनलोगों को मिला क्या? इस सरकार ने उन सभी लोगों का विश्वास तोड़ा है, जो वहां गए थे, जो इस घटना में मारे गए. वे परिवार आपको कभी माफ नहीं कर पाएंगे.

गोला बारूद से कुछ नहीं होगा, इंसानियत होनी चाहिए

जया ने आगे कहा कि क्या आपने उन परिवारों से माफी मांगी? ये हमारी ड्यूटी है. आपको सॉरी बोलना चाहिए. सरकार को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. रक्षा मंत्री उस दिन (सोमवार को) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. हमने तोप खरीदा, गोला बारूद खरीदे, ये खरीदा…वो खरीदा. हम क्या करें उसका. क्या हम उन 26 लोगों की जान बचा पाए? गोला बारूद से कुछ नहीं होगा. इंसानियत होनी चाहिए.

सपा सांसद ने कहा कि मैं आप सबसे यही अपील करना चाहूंगी कि प्लीज विनम्र बनें. आप सब को लोगों ने जिन आशा और विश्वास के साथ यहां भेजा है, उसकी फिक्र करें. जो आपको यह पोजिशन दिया है, उसकी रक्षा करें.

Related Articles

Back to top button