August 6, 2025 12:29 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी ने पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने और बरसात के मौसम में कृत्रिम बारिश कराने के फैसले को लेकर दिल्ली की बीजेपी पर हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये लोग सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रहे हैं. पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने से कर्मचारियों और वाहन मालिकों के बीच लड़ाई- झगड़ा होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सड़कों के गड्ढे भरने का सिर्फ दिखावा किया. छोटे गड्ढे तो भर दिए, लेकिन बड़े गड्ढों को छोड़ दिया. ये पांच साल सिर्फ बहाने बनाएंगे और केजरीवाल को गालियां देंगे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनादेश का सम्मान करते हुए काम किया.

पुराने वाहन हटाने के तरीके गलत

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है, तो क्या इसके लिए कोई और तरीका नहीं मिला? इससे तो पेट्रोल पंपों पर लड़ाई-झगड़ा और हंगामा होगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप मालिकों का एसोसिएशन कह रहा है कि यह नीति अव्यावहारिक है. सरकार फुलेरा की पंचायत की तरह चल रही है और इन लोगों को न तो सरकार चलानी आती है और न ही ये चला सकते हैं.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में हो रही रोज की बारिश के बावजूद दिल्ली सरकार के कृत्रिम वर्षा कराने के फैसले पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि ये किस तरह के अफसर हैं, मानसून के दौरान दिल्ली में कृत्रिम वर्षा का पायलट प्रोजेक्ट पेश कर रहे हैं. फुलेरा की पंचायत के लोग भी इस तरह का अव्यावहारिक फैसला नहीं लेंगे.

आप को सिर्फ गाली देना है मकसद- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आप को सिर्फ गाली देती रहेंगी. पांच साल बाद वह यही कहेंगी कि पिछली सरकार में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा किया, इसलिए कुछ नहीं हो पाया. जब आप ने शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई, तब कभी यह बहाना नहीं बनाया कि शीला दीक्षित ने ऐसा किया, इसलिए काम नहीं हो रहा.a

Related Articles

Back to top button