August 5, 2025 5:31 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
छत्तीसगढ़

उल्टा पानी: पानी और कार का गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाला ऑप्टिकल भ्रम

सरगुजा: मैनपाट में कुदरत का अजीब करिश्मा देखने को मिलता है. ये इतना नायाब है कि दूर दूर से सैलानी इस घटना को देखने आते है. इसकी चर्चा सुन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को यहां जाने से रोक नहीं पाए. बीते दिनों भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पधारे शिवराज सिंह मैनपाट में उल्टापानी पहुंचे. यहां नीचे से ऊपर की ओर पानी की बहती धारा में शिवराज सिंह ने कागज की नाव भी चलाई. छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री और विधायकों ने भी उल्टापानी को देखा और इस घटना को अपने मोबाइल में कैद भी किया.

उल्टा पानी में क्या है: जैसा इसका नाम है वैसा ही कुछ यहां देखने मिलता है. यहां पानी उल्टा बहता है, गाड़ियां उल्टी चलती है. प्रकृति के नियमों के खिलाफ यहां घटना घटित होती है. ढलान की निचली जमीन से पानी ऊपर की ओर बहता है जबकि सामान्य रूप से अगर पानी को ऊंची दिशा से बहाएंगे तो वह ढलान की दिशा में ही बहेगा. लेकिन मैनपाट में उल्टा होता है. यहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है. इसके अलावा गाड़ी को न्यूट्रल में डाल कर छोड़ने पर वह ढलान में ना लुढ़ककर, चढ़ान की ओर चल पड़ती है. जिसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं.

उल्टा पानी देखकर हैरान हुए पर्यटक: उल्टा पानी देखने पहुंचे एक पर्यटक ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इससे पहले कभी भी ऐसा नजारा नहीं देखा. ये भी कहा कि बिना पंप के बिना पाइप के, 3 से 4 एचपी प्रेशर के साथ पानी ऊपर बह रहा है. वहीं एक पर्यटक ने कहा हर जगह पानी ऊपर से नीचे की ओर आता है यहां नीचे से ऊपर जा रहा है. वहीं एक पर्यटक ने बताया कि पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा, इतनी तेजी से पानी ऊपर की ओर जा रहा है. एक अन्य पर्यटक बताते हैं कि पानी की प्रकृति ऊपर से नीचे की ओर होती है, लेकिन यहां पानी ढलान से ऊंचाई की ओर जा रहा है.

उल्टा पानी पर क्या कहते हैं भूगोलविद्: उल्टापानी उल्टापानी पर्यटकों के लिए भले ही हैरान करने वाला घटना हो लेकिन विज्ञान के दावे इससे बिलकुल अलग है. सरगुजा के भूगोल विद प्रोफेसर अनिल सिन्हा बताते हैं “ये कोई करिश्मा नहीं है और ना ही ऐसा है कि पानी चढ़ान में बहता हो.ये एक प्रकार का ऑप्टिकल इल्यूजन (दृष्टि भ्रम) है. सामान्य सतह से लोगों को देखने पर ये जरूर दिखता है कि पानी चढ़ान की दिशा में बह रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. इस पर हमारे यहां के एक शोधार्थी ने शोध भी किया है और उनकी रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है. वास्तव में जो जमीन ऊंची दिखती है वो कम है जबकि पानी के निकलने का सोर्स उससे कहीं ऊंचाई पर है.”

उल्टापानी कैसे पहुंचे: सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले में मैनपाट स्थित है. अंबिकापुर से मैनपाट की दूरी करीब 45 किलोमीटर है. मैनपाट मुख्यालय कम्लेश्वरपुर पहुंचने से करीब 4 किलोमीटर पहले राइट टर्न लेना होगा. उसके बाद करीब 3 किलोमीटर कच्ची सड़क पर चलने के बाद बिसरपानी गांव पहुंचेंगे. इसी गांव में ये अद्भुत घटना देखने को मिलेगी. यहां हर जगह पर प्रशासन ने साइन बोर्ड लगवाए हैं जिससे आसानी से उल्टापानी तक पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button