August 3, 2025 8:32 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
उत्तरप्रदेश

जीजा भी गायब, साली भी नहीं मिल रही…एक महीने से ढूंढ-ढूंढ कर घरवाले बेहाल; पुलिस से लगाई गुहार

साहब मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए, बड़ी बदनामी हो रही है… एक युवक पुलिस से बार-बार यही गुहार लगा रहा था. उसने बताया कि मेरी पत्नी को मेरा जीजा ही लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने युवक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पत्नी को ढूंढ लिया जाएगा. ये मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है.

अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव के एक युवक की शादी जोया कस्बे के एक युवती से हुई. शादी के बाद पति-पत्नी दोनों अच्छे से रह रहे थे. दोनों को दो बेटियां भी हुईं. इसी दौरान युवक अपने ससुराल भी आता-जाता रहता था. ससुराल में युवक और साली में काफी मजाक होता था. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. युवक का साली से इश्क हो गया.

11 महीने पहले हुई थी साली की शादी

इसी बीच, साली की शादी घरवालों ने दूसरी जगह तय कर दी. 11 महीने पहले साली शादी करके ससुराल में रहने लगी. लेकिन जीजा और साली फोन पर बातें करते रहते थे. इसी बीच, मार्च में जीजा अपनी शादीशुदा साली को लेकर फरार हो गया. पति ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है. फरार युवती के पिता ने भी पुलिस से बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.

दोनों के ही घरवाले मायूस

इस घटना से दोनों के ही घरवालों में मायूसी छाई हुई है. गांववालों को यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों शादीशुदा होते हुए भी ऐसा करेंगे. युवक दो बेटियों का पिता है, फिर भी उसने ऐसी हरकत की. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार यही कह रही है कि उसके पति और बहन दोनों ने ही उसके साथ विश्वासघात किया. जिस बहन को उसने इतना प्यार किया, उसकी गंदी नजर उसके पति पर थी. अब वह किसके सहारे अपनी दोनों बेटियों का पालन-पोषण करेगी. चूंकि ये घटना मार्च की ही है और अबतक दोनों का कोई पता नहीं चला है, ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर दोनों के ही घरवाले परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button