August 7, 2025 4:35 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
हिमाचल प्रदेश

भारत-पाकिस्तान के बीच पुल की जगह कुश्ती का अखाड़ा बना कश्मीर : मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उनकी पार्टी सत्ता हथियाने के लिए नहीं बनी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी ने कश्मीर की हालत देखी है. मुफ्ती ने कहा कि अगर उन्होंने बीजेपी के एजेंडे का समर्थन किया होता तो आज वो मुख्यमंत्री होती. लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के राजनीतिक एजेंडे और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ सहयोग किया, क्यों क्योंकि हमने उनके साथ शर्तों पर सरकार बनाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी एक पुल है, हमने सामूहिक रूप से बीजेपी की कई चीजों को रोका. उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी का लालच नहीं है, मैं बीजेपी के साथ बने रहकर इसे बनाए रखती. लेकिन मैंने राजनीतिक एजेंडे और अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीडीपी सत्ता हथियाने के लिए नहीं बनी है.

‘भारत और पाकिस्तान के बीच पुल बने कश्मीर’

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने कहा कि केवल 3 साल शासन किया और कई ऐतिहासिक कदम उठाए. उनका मकसद कश्मीर को दलदल से बाहर निकालना था. उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुल होना चाहिए था लेकिन यह युद्ध के लिए कुश्ती का अखाड़ा बन गया है. मुफ्ती ने कहा कि केवल एक समूह यानी पीडीपी ही है जो युद्ध के बीच शांति की बात कर रही है.

‘पीडीपी ने सिर्फ शांति की वकालत की’

इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा है कि बालाकोट क्या है, इससे अधिक किया जाना चाहिए. उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में सिंधु जल संधि को खत्म करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान भड़काऊ हैं. केवल पीडीपी ने शांति की वकालत की है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब दो शक्तिशाली संस्थाएं लड़ती हैं तो घास नष्ट हो जाती है.विकास तब होगा जब शांति होगी.

‘युद्ध से कश्मीरस तबाह हो जाएगा’

इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर को इस संकट से बाहर निकलना है तो भारत पाकिस्तान को कश्मीर को पुल बनाना होगा और पीडीपी यह कर सकती है. उन्होंने कहा कि हम कभी युद्ध नहीं चाहते. भगवान न करे अगर युद्ध हुआ, तो यह युद्ध पूरी दुनिया को नष्ट कर देगा, कश्मीर सबसे पहले तबाह. उन्होंने कहा कि जब पीडीपी मजबूत होगी, जम्मू कश्मीर मजबूत होगा, भारत मजबूत होगा.

Related Articles

Back to top button