August 5, 2025 6:42 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश

‘गोविंद की वजह से बच गया था राजा रघुवंशी…’, सोनम ने शिलांग नहीं, यहां करनी थी पति की हत्या

इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी मर्डर केस में दो आरोपी कोर्ट के समक्ष इकबाल-ए-जुर्म से मुकर गए. जबकि, सभी 8 आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है. शिलांग पुलिस ने कहा- हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि इन्हीं ने राजा का कत्ल किया है. इस बीच राजा की मां उमा रघुवंशी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना कि सोनम बेहद शातिर थी और शुरू से राजा की हत्या का तानाबाना बुनने लगी थी.

उमा रघुंवशी ने कहा कि शिलांग जाने से पहले ही वह राजा का कत्ल करने की फिराक में थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के 6 दिन बाद ही सोनम ने उज्जैन में राजा की हत्या का प्लान बना लिया था लेकिन तब उसके भाई गोविंद के साथ होने के कारण मेरा बेटा बच गया.

राजा रघुवंशी की हत्या हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है पर उनकी मां उमा का दर्द कम नहीं हो रहा. वो हर पल अपने बेटे को ही याद करती रहती हैं. अपनी बहू सोनम के तो नाम से ही उन्हें नफरत हो गई है. उमा रघुवंशी का कहना है कि हमारा बहुत बड़ा परिवार है लेकिन अब किसी का नाम सोनम नहीं रखेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सोनम ने मेघालय जाने के पहले ही राजा की हत्या कराने की कोशिश की थी.

भाई गोविंद की वजह से राजा बच गया

उमा रघुवंशी ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ ही दिन बाद बहू ने अचानक राजा से एक कार्यक्रम में उज्जैन चलने को कहा. सोनम ने राजा से अकेले ही चलने की बात कही थी लेकिन उसके भाई गोविंद ने ऐसा नहीं करने दिया. राजा और सोनम के साथ वह भी उज्जैन गया. उमा रघुवंशी ने आरोप लगाया कि वह उसी दिन राजा की हत्या कराने की साजिश रच रही थी पर उसके भाई के कारण यह नहीं हो पाया. उमा रघुवंशी के अनुसार सोनम का 17 मई को ही राजा की हत्या कराने का प्लान था लेकिन उसका भाई गोविंद भी साथ होने के कारण उसके मंसूबे पूरे नहीं हो सके.

काले रंग की गुड़िया लाया था राजा रघुवंशी

राजा रघुवंशी की मां ने उज्जैन में राजा के साथ कोई तांत्रिक क्रिया कराने का अंदेशा भी जताया. उन्होंने बताया कि वहां से लौटते ही उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था. राजा उज्जैन से काले रंग की एक गुड़िया लाया था, जिसे घर के दरवाजे पर उसने बांध दिया था.

Related Articles

Back to top button