August 5, 2025 11:36 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

शराब के 11 ठेकों में से सिर्फ एक की हुई नीलामी, ये ठेकेदार और कंपनी हुए ब्लैकलिस्ट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के खाली पड़े 11 ठेकों में से सोमवार को सिर्फ एक ही ठेके की नीलामी हुई। इंडस्ट्रियल एरिय फेस एक स्थित एमडब्लू मार्केट का ठेका चार करोड़ 45 लाख का कुलबीर राणा ने लिया है। इससे पहले यह ठेका दस करोड़ में निशा कार्की ने लिया था लेकिन ठेके की सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करवाने के चलते ठेकेदार को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। अब चंडीगढ़ में दस ठेके नीलाम होने के लिए बच गए है। ठेकों की नीलामी की तारीख आज तय होगा। इससे पहले 14 मई को हुई नीलामी में 17 में से सिर्फ 6 शराब के ठेके बिक सके थे। इनसे विभाग को 24.32 करोड़ की तय कीमत के मुकाबले 39.60 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वही 8 मई की नीलामी में 21 में से 11 ठेकों की नीलामी हुई थी और विभाग को 60.76 करोड़ रुपए मिले थे जबकि इनकी आरक्षित कीमत 47.97. करोड़ रुपए थी।

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने करोड़ो रुपए की बोली लगाने के बाद ठेकों की फीस जमा नहीं करवाई थी। इसलिए अब विभाग ने सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करवाने वाले ठेकेदारों और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। जिनमें वे सेक्टर-20डी (विजेंदर), सेक्टर-22बी 2 ठेके (कमल कर्की अजय महरा), सेक्टर-22सी 2 ठेके (कमल कार्की, अजय महरा), इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 (निशा कार्की) और मनीमाजरा शिवालिक गार्डन के सामने (नीरज शर्मा) में स्थित हैं। इन सभी ठेकों को अब दोबारा नीलामी में शामिल किया जाएगा। इससे पहले 29 अप्रैल को हुई तीसरी नीलामी में 28 में से केवल 7 ठेके ही नीलाम हो सके थे। वहीं 21 अप्रैल को 48 टेकों की नीलामी रखी गई थी, जिनके लाइसेंस बैंक गारंटी न जमा करने की वजह से रद्द किए गए थे, लेकिन तब भी सिर्फ 20 ठेके ही बिके। 21 मार्च को हुई सबसे बड़ी नीलामी में 97 में से 96 ठेकों की नीलामी सफल रही थी, जिससे सरकार को 606 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button