August 6, 2025 7:15 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
विदेश

ट्रैक्टरों में भर-भरकर आईं आतंकियों की लाशें, बेशर्म पाकिस्तानी सेना ने जनाजे में बहाए आंसू

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत ने 25 मिनट में 21 जगहों पर हमला किया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. मगर पाकिस्तान है कि आतंकवाद के प्रेम में वो किसी भी हद तक गिर सकता है. फिर जब उस पर उंगली उठती है तो विक्टिम कार्ड खेलता है लेकिन अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इसकी ताजा तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना शामिल हुई. बेशर्म पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाए.

पाकिस्तानी सेना लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर मुरीदके में आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई. इस जनाजे में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ भी था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी हाथ बांधे और आतंकियों की मौत के मातम में सिर छुकाए नजर आए. पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के लिए ये दर्द उसकी असली पहचान दिखाता है.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पहलगाम पर हमला जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की वापसी को कमजोर करने के मकसद से किया गया था. पहलगाम में हमला बहुत ही बर्बरतापूर्ण था, जिसमें पीड़ितों को बहुत करीब से और उनके परिवार के सामने सिर में गोली मारी गई थी.

पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया. इन आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया. इस दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है.

Related Articles

Back to top button