August 9, 2025 9:48 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
मध्यप्रदेश

कटनी में दो गुटों के बीच चाकूबाजी, दो युवकों की मौत… एक घायल को जबलपुर किया रेफर

 कटनी। कटनी में कोतवाली थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर रविवार और सोमवार दरमियानी रात एक बजे चौपाटी में किसी पुराने विवाद को लेकर चाय की दुकान पर दो गुटों में विवाद हो गया। तीन युवकों पर चाकुओं से दनादन वार किए गए। इसमें अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया, वहीं एक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया।

घायल युवक ने पुलिस को चाकू मारने वालों के नाम बताए हैं, सभी हमलावर किशोर बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूर स्थित चौपाटी में देर रात एक बजे चाय की दुकान में गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे और 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण पर उसके साथ ही खड़े तीन लोगों ने अचानक से हमला बोल दिया।

वार कर मौके से फरार हो गए आरोपी

उन्होंने तीनों युवकों के पेट, पीठ सहित अन्य अंगों में चाकुओं से दनादन वार किए और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आधी रात घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जिला अस्पताल पहुंच गई। साथ ही कोतवाली प्रभारी अजय सिंह और सीएसपी नेहा पच्चीसीया भी पहुंची। इलाज के दौरान ही रोशन सिंह और उत्कर्ष दुबे की मौत हो गई।

पुराने विवाद को लेकर फिर बहस हुई और चाकू से कर दिया वार

विनेश की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घायल से जो प्राथमिक जानकारी लगी है, उसके अनुसार उनके बीच कोई पुराना विवाद चला आ रहा था। रात को चौपाटी में चाय की दुकान में अचानक विवाद शुरू हुआ और आरोपितों ने चाकुओं से वार करना शुरू कर दिए। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि मामले में घायल ने जिनके नाम बताए हैं, वे नबालिग हैं और उनकी तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button