August 3, 2025 6:24 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
धार्मिक

अगर कुंडली में है कालसर्प दोष… तो आने लगेंगे ऐसे सपने, जानें कैसे मिलेगा छुटकारा!

ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प दोष को बहुत ही अशुभ माना गया है. कहते है जिसकी भी कुंडली में यह दोष होता है उसे जीवन में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसे हर काम में असफलता का देखने को मिलती है. यही नहीं यह दोष व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित करता है. कहते है कि कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति को सपने में कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती है, जिससे कुंडली में कालसर्प दोष का संकेत मिलता है.

सपने में दिखती है ये चीजें

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है, तो व्यक्ति को सपने में सांप को अपने शरीर पर चढ़ते हुए देखता है. अगर किसी व्यक्ति ऐसे सपने आते हैं, तो यह कालसर्प दोष की और संकेत देता है.
  • अगर किसी व्यक्ति को सपने में सांप का जोड़ा हाथ या पैर में लिपटा हुआ या डसता हुआ दिखाई दे, तो यह कालसर्प दोष का संकेत माना जाता है.
  • यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में अनगिनत सांपों को देखता है. तो यह घातक कालसर्प दोष का प्रतीक है. ऐसी स्थिति में ऐसे व्यक्ति को अपने इष्ट देवता का पूजन अवश्य करना चाहिए.

कब बनता है कालसर्प दोष?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच जब सभी ग्रह आ जाते हैं तब काल सर्प दोष नामक योग का निर्माण होता है. कालसर्प योग 12 प्रकार के होते हैं. जिनका प्रभाव भी अलग-अलग होता है.

कैसे दूर होगा कालसर्प दोष?

कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को घर या मंदिर में जाकर रोजाना शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए. प्रतिदिन भगवान विष्णु का ध्यान करें और उनकी आराधना करें. चांदी या गोमेद की नाग-आकृति वाली अंगूठी धारण करना शुभ फल देता है.प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. हनुमान चालीसा का रोजाना 11 बार पाठ करना चाहिए. इसके अलावा कालसर्प से पीड़ित व्यक्ति को अपने घर में मोर पंख रखने चाहिए.

Related Articles

Back to top button