August 6, 2025 7:23 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
पंजाब

Civil Hospital में युवक की मौत, परिवार वालों ने किया जबरदस्त हंगामा

फगवाड़ा : सिविल अस्पताल में युवक की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल के रूप में हुई है। मृतक कपिल के परिजनों ने उसकी मौत और सरकारी अस्पताल में मिले इलाज को लेकर कई आरोप लगाए हैं।

इस बीच अस्पताल के इमरजेंसी रूम में विवाद बढ़ गया और अचानक हिंसक भीड़ ने अस्पताल की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकारी डॉक्टरों ने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों सहित फगवाड़ा पुलिस और एसएमओ को सूचित किया। इस बारे में बात करते हुए एक सरकारी डॉक्टर ने बताया कि विवाद के दौरान भीड़ ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत बेहद गंभीर है।

उसे पहले सरकारी अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन 19 मई को उसके परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए दोबारा सरकारी अस्पताल ले आए। फिर भी, उनके परिवार के सदस्यों को उनकी अत्यंत गंभीर स्थिति के बारे में बताया गया। इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद भारी हंगामा मच गया है।

Related Articles

Back to top button