August 5, 2025 7:26 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
उत्तरप्रदेश

DJ बंद कराया, बग्गी से खींचा… बोले- दोबारा बैठे तो गोली मार देंगे, मथुरा में दलित दूल्हे संग बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए दलित दूल्हे को बग्घी से उतार दिया. दबंगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. तीन युवक 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचे थे और दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और बारात को रोक दिया. दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद चेतावनी दी कि अगर फिर से बग्घी चढ़े तो गोली मार देंगे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दलित युवती की शादी हुई.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए दलित दूल्हे को बग्घी से उतार दिया. दबंगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. तीन युवक 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचे थे और दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और बारात को रोक दिया. दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद चेतावनी दी कि अगर फिर से बग्घी चढ़े तो गोली मार देंगे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दलित युवती की शादी हुई.

दलित दूल्हे को बग्घी से उतारा

सूचना पर पहुंची पुलिस और चौकी प्रभारी ने स्थित को संभाला. इसके बाद बारात को पुलिस की निगरानी में निकाला गया. और शादी की सभी रश्में पूरी की गईं. पुलिस ने कहा कि विवाद क्यों हुआ. इसकी जांच की जा रही है, जांच की बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित ने कहा कि बारात निकल रही थी, तभी कुछ युवक आए और दूल्हे को गाली देते हुए बग्घी से उतार दिया. गाली देते हुए मारपीट करने लगे, जान से मारने की धमकी भी दी है. दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा बग्घी चढ़े तो गोली मारने की बात कही.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं सीओ मांट ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था, बारात को किसी ने चढ़ने से नहीं रोका. पूरे मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button