August 5, 2025 5:28 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
मध्यप्रदेश

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, विरोध में उतरे लोग, महाकाल मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता रोका

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित बेगम बाग कॉलोनी से आज सुबह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी जैसे ही एक समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग बाधित रहा. हालांकि, बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग मान गए.

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि हरिफाटक ओवर ब्रिज से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग के बीच बेगमबाग कॉलोनी है. लगभग डेढ़ वर्षो पहले इस मार्ग पर 28 ऐसी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया था, जिस पर लीज की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. कुछ लोगों ने बिना परमिशन के दो संपत्तियों को एक कर निर्माण कर लिया गया था तो कुछ संपत्तियों ऐसी भी थीं, जिन्हें रेसीडेंशियल उपयोग के लिए दिया गया था, लेकिन इसका उपयोग व्यावसायिक तौर पर किया जा रहा था. इन

संदीप सोनी ने बताया कि 28 संपत्तियों की सबसे पहले लीज निरस्त की गई, जिसके वर्तमान में 50 से 60 भाग हो चुके थे. लीज निरस्त होने पर इसे अतिक्रमण मान लिया जाता है. इसीलिए मकान नंबर 49 और 55 से कब्जा हटाने की कार्यवाई करने आज पुलिस प्रशासन और निगम की टीम पहुंची थी.

लोगों ने जताया विरोध

आज सुबह जैसे ही बेगम बाग में पुलिस और प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कार्यवाही की जानकारी एक समाज के लोगों तक पहुंची, वैसे ही सभी बेगम बाग पहुंचे और उन्होंने सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालते हुए लोगों को इस प्रकार का प्रदर्शन न करने की समझाईश दी, लेकिन जब वह नहीं माने तो प्रशासनिक अधिकारियों ने लीज निरस्त होने और माननीय उच्च न्यायालय आदेशों के तहत कार्यवाही किए जाने के बाद लोगों को बताई जिसके बाद यह प्रदर्शन खत्म हुआ. याद रहे कि यह मार्ग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने का मार्ग भी है, जिसे इस प्रदर्शन के दौरान रोका गया था.

अभी दो संपत्तियों से कब्जा हटाया

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र के लगभग 28 प्रॉपर्टी की लीज निरस्त की गई है. अभी सिर्फ हमने दो संपत्तियों का कब्जा हटाया है. आने वाले दिनों में अन्य संपत्तियों का कब्जा हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी. वैसे तो इन्हें सितंबर 2024 में ही लीज निरस्त की सूचना दे दी गई थी, लेकिन अभी कुछ संपत्तियों के मामले न्यायालय में विचाराधीन है. इन पर जैसे-जैसे फैसले आते जाएंगे वैसे-वैसे कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button