August 6, 2025 2:09 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
विदेश

ईरान का नहीं खत्म हो रहा डर… इजराइल पर भरोसा नहीं, हम कर रहे जंग की तैयारी- रक्षा मंत्री

भले ही ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच जंग नहीं रुकी है. आज भी दोनों देश एक दूसरे खुफिया और मनोवैज्ञानिक युद्ध लड़ रहे हैं. कई जानकार तो ये भी कह रहे हैं कि ये जंग खत्म नहीं हुई है, बल्कि एक बड़ी जंग की तैयारी के लिए रुक गई है. इस टिप्पणी की ईरान के रक्षा मंत्री ने अपने हालिया बयान से पुष्टि कर दी है.

ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस्लामी गणराज्य को इजराइल के साथ मौजूदा युद्ध विराम पर भरोसा नहीं है और उसने नए सिरे से युद्ध की आशंका में कई सैन्य परिदृश्य तैयार कर लिए हैं.

ईरान की सरकारी मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक अजीज नसीरजादेह ने सोमवार को तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर से फोन पर कहा, “ईरान युद्धविराम पर भरोसा नहीं करता है. इसलिए हमने किसी भी नए दुस्साहस के लिए कई परिदृश्यों की आशंका जताई है.”

“हम वार्ता के विरोध में नहीं”

रक्षा मंत्री ने तुर्की के समकक्ष से ये भी कहा कि हम क्षेत्र में युद्ध और असुरक्षा को बढ़ावा नहीं देना चाहते, लेकिन हम किसी भी आक्रामक कार्रवाई का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं, जिससे दुश्मन को खेद होगा.

नसीरजादेह ने हमलों के समय की आलोचना करते हुए कहा, “ईरान पर हमला वार्ता के दौरान हुआ. हमने दुनिया को साबित कर दिया है कि हम बातचीत और समझौते के विरोधी नहीं हैं.”

12 दिनों की लड़ाई

13 जून को इजराइल ने ईरान के खिलाफ बड़े पैमाने पर अचानक हवाई हमले कर दिए थे और 12 दिनों तक चले संघर्ष के शुरुआती चरण में कई परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला हुए. इजराइली हवाई हमलों में सैकड़ों ईरानी नागरिक मारे गए, ईरान के जवाबी हमलों ने भी 27 इजराइलियों की जान ली और कई इमारतों और सैन्य अड्डों को नुकसान पहुंचाया. इजराइली हमलों के बाद, 15 जून को मस्कत में होने वाली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button