August 5, 2025 7:58 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश

टेबल टेनिस खेलकर लौट रहे जेपी कॉलेज के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

गुना।  मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र शोभित जैन की संदिग्ध मौत हो गई है। जानकारी सामने आई है कि बीना की वीर सावरकर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शोभित पुत्र स्व. सतीश कुमार जैन बुधवार रात लगभग 9.30 बजे कॉलेज परिसर में ही टेबिल टेनिस खेलकर अपने कमरे की ओर जा रहा था। तभी अचानक चक्कर आने की वजह से जमीन पर गिर गया। शोभित के साथी छात्रों ने बताया कि उसे तुरंत कॉलेज में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं होने के बाद गेल स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इसके बाद गुना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालांकि निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी परीक्षण के बाद शोभित जैन को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गुना जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शोभित को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही बीना से गुना पहुंचे शोभित के परिजनों ने कॉलेज में अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 1500 छात्र वाले विशाल परिसर में प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं नहीं है।

शोभित के परिजनों ने दावा किया कि उन्हें छात्रों से पता चला है कि कॉलेज में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी लीक हो रहा है। बीपी नापने की मशीन भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकी थी, उसे मुश्किल से तलाशा गया। बताया जा रहा है कि शोभित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। शोभित के परिवार में दो भाई और एक बहन है। 27 मई को शोभित की बड़ी बहन की शादी होने वाली थी। इससे पहले ही इस हादसे के चलते जैन परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार वालों ने बताया कि शोभित अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आने ही वाला था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ तहस-नहसकर दिया है।

Related Articles

Back to top button