August 5, 2025 9:34 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब में Red Alert घोषित, ब्यास में आ गई बाढ़! बिगड़ रहे हालात…

पंजाब सहित पड़ोसी  राज्यों में जहां इस समय भारी बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते तबाही मच गई है। इसके कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ताज़ा हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग पहले ही हिमाचल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका था और विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक वहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बीच मंडी समेत कई इलाकों में बादल फटने की घटनाओं ने स्थिति और भी गंभीर कर दी है। कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मानसून बना भारी तबाही का कारण
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (State Emergency Operation Centre) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल में 20 जून को मानसून शुरू होने से लेकर 29 जून की शाम तक कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग लापता हैं, 81 लोग घायल हुए हैं इन आंकड़ों में सांप के काटने, डूबने, सड़क हादसे और पानी में बहने जैसी घटनाएं शामिल हैं। मानसून के कारण सीधे तौर पर 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोगों की मौत अन्य दुर्घटनाओं में हुई है। 20 से 29 जून के बीच भारी बारिश के कारण राज्य में कुल 7540.09 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button