August 6, 2025 9:26 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

‘अब बताती हूं, जबरदस्ती शादी का मतलब…’ राजा से विवाह से पहले सोनम ने दी थी वार्निंग, मां को भी पता था बेटी का अफेयर

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को अरेस्ट कर लिया है. सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सुपारी किलर्स भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, सोनम की मां पर भी राजा रघुवंशी के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा के भाई विपीन रघुवंशी ने बताया कि उसकी बात मेघालय पुलिस से हुई है. पुलिस अधिकारियों ने ही उसे बताया कि सोनम की मां को राज कुशवाह के साथ बेटी के अफ़ेयर के बारे में पहले से पता था. सोनम राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी.

विपीन रघुवंशी के मुताबिक, मेघालय पुलिस ने सोनम से पूछताछ की है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है कि सोनम को राजा रघुवंशी पसंद नहीं था. लेकिन उसके घरवालों ने जबरदस्ती राजा के साथ रिश्ता तय कर दिया. तब सोनम ने अपने घरवालों से कहा था कि अब मैं बताती हूं कि जबरदस्ती शादी करने का क्या मतलब होता है.

तीनों सुपारी किलर्स पर अकेले भारी पड़ा राजा

विपीन की मानें तो शिलांग पुलिस ने ये भी बताया कि राजा पर तीनों सुपारी किलर्स ने जब हमला किया, तो वो अकेले अपराधियों पर भारी पड़ रहा था. सोनम ज़ोर से चिल्लाई मार डालो इसे. फिर पीछे से विशाल ने हथियार से हमला किया. जब अपराधी राजा को खाई में धक्का दे रहे थे, तब भी वो भारी पड़ रहा था. उसके बाद सोनम भी वहां पहुंच गई और राजा को नीचे खाई में फेंक दिया.

सोनम ने बेटे को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया- राजा की मां बोली

राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि बेटे को सोनम ने मोहरे की तरह इस्तेमाल किया. सोनम के दबाव में राजा शिलॉन्ग गया था. बेटे की हत्या करने वालों को फांसी की सजा हो. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बहू, जिसे मैं बेटी समझती थी, वो ऐसा कृत्य करेगी. शादी से पहले मेरे बेटे राजा ने मुझे एक बार कहा था कि सोनम मुझसे बात नहीं करती. जब शादी से पहले बात नहीं करती तो शादी के बाद क्या बात करेगी? इसके बाद मैंने सोनम से बात की तो वो राजा से बात करने लगी. ये इतनी शातिर होगी मुझे नहीं पता था.

वारदात के बाद सोनम गई थी इंदौर

11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी. यहां से सोनम राजा को जिद कर शिलॉन्ग हनीमून मनाने ले गई. यहीं पर राजा की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम इंदौर आ गई और किराए के मकान में रही. फिर वहां से वह कार से यूपी गई. फिर वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंच गई, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button