August 6, 2025 1:23 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

बरेली: कब्रिस्तान के सामने सो रहे युवक पर सफाईकर्मियों ने पलट दी कचरे से भरी टॉली, दबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सतीपुर चौराहे के पास कब्रिस्तान के सामने एक पेड़ की छांव में सो रहे सब्जी विक्रेता पर नाले से निकाली गई गंदगी से भरी ट्रॉली पलट दी गई. इस हादसे में शख्स की दबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील कुमार प्रजापति है जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.

सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा दोपहर के समय ककरईया कब्रिस्तान के सामने पेड़ की छांव में सो रहा था. इसी दौरान नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री और उसके सफाई कर्मचारियों ने बिना देखे ट्राली से सिल्ट (नाले की गंदगी) वहीं पर गिरा दी. जहां सुनील सो रहे थे, वहां झाड़ियां भी थीं, जिससे वह दिख नहीं पाए. परिजन का आरोप है कि यह जगह मलबा डालने के लिए अधिकृत नहीं थी.

लोगों ने मिलकर निकाला, लेकिन जान न बच सकी

स्थानीय लोगों की मदद से सुनील को मलबे से बाहर निकाला गया और एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. सुनील ही अपने परिवार का इकलौता सहारा थे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सुनील के पिता की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम ने भी कहा- कराएंगे विभागीय जांच

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पहली नजर में यह लापरवाही का मामला लग रहा है. जिस स्थान पर सिल्ट गिराई गई, वह अधिकृत स्थल नहीं था. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिवार का आरोप साजिशन डाला मलबा

सुनील के परिजन का यह भी कहना है कि कर्मचारियों और ठेकेदार ने जान-बूझकर मलबा उनके बेटे पर डाला है. उनका आरोप है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि साजिश है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह साफ होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुनील की मौत से टूटा दुखों का पहाड़

सुनील कुमार प्रजापति सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है. सुबह जब वह सब्जी बेचने नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और जब पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया. इस हादसे ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button