August 5, 2025 6:52 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
उत्तरप्रदेश

सहारनपुर में सपा की महिला नेता से छेड़छाड़! अखिलेश यादव के करीबी पर आरोप, बोली- मुझे जान से मार देना चाहता है…

समाजवादी पार्टी में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रही. सहारनपुर की रहने वाली सपा नेता और पूर्व में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि विरोध करने पर उमंग जैन मित्तल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उमंग जैन मित्तल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मामला सामने आने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.

खुद सपा के ही नेताओं ने उमंग जैन मित्तल की निंदा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा की महिला विंग में राष्ट्रीय महासचिव रहीं पीड़िता शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुरी थाने पहुंची थीं. उन्होंने उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह कई दिनों से उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. यही नहीं, उमंग ने उनके लिए कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज की.

गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी फोरम में शिकायत की और कई गणमान्य नेताओं को अवगत कराया. बावजूद इसके उमंग जैन मित्तल उनके साथ लगातार अभद्रता करता रहा. पीड़िता के मुताबिक शनिवार को ही वह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रही थीं. इस दौरान पार्टी नेताओं के काफिले में शामिल उमंग जैन मित्तल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उमंग ने उनकी हत्या की भी कोशिश की. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित सपा नेता ने उमंग जैन मित्तल से अपनी जान का खतरा बताया है.

उमंग जैन मित्तल ने दी सफाई

उन्होंने पुलिस से इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उधर, इस घटना को लेकर सपा नेता उमंग जैन मित्तल ने सफाई दी है. कहा कि पीड़िता उनकी छोटी बहन जैसी हैं. कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. जिस जगह को शिकायत में घटनास्थल बताया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन्हें चेक कराने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button