August 6, 2025 2:17 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब में आए तेज तूफान ने उजाड़ कर रख दिया परिवार, घर के प्रमुख की मौ+त

तरनतारन: शनिवार शाम करीब 6 बजे आए तेज़ तूफान और बारिश ने तरनतारन में भारी तबाही मचाई। इसी दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोना सिंह (50 वर्ष) पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी मुरादपुर, के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से तरनतारन रेलवे स्टेशन के सामने चाय की दुकान चला रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सोना सिंह दुकान में काम कर रहा था। दुकान के पास एक पक्की ईंटों की दीवार और टीन की छत थी, जो तूफान के दौरान अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में सोना सिंह मलबे के नीचे दब गए। बेटे साहिल प्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हादसा हुआ, उस वक्त उनकी मां सरबजीत कौर भी दुकान पर मौजूद थीं। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से पिता को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साहिल ने बताया कि वह अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई है और उनकी मां भी दुकान पर काम में पिता का साथ देती थीं। इस तूफान ने उनके पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया है। साहिल प्रीत सिंह ने राज्य सरकार से वित्तीय सहायता और मुआवज़े की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभाल सके।

Related Articles

Back to top button