August 6, 2025 11:00 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाब के लोगों के लिए चिंता भरी खबर, CM मान ने सदन में बताया बड़ा सच

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में पानी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो बड़ा सच उजागर किया है, वह पंजाब के सभी लोगों के लिए गहरी चिंता का विषय है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने कहा कि चावल उगाने के लिए 9 गोबिंद सागर झीलों के बराबर पानी हम धान के एक सीजन दौरान निकालते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मालवा में जितनी गहराई से पानी निकाला जा रहा है, उतनी ही गहराई से सऊदी अरब भी तेल निकाल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी खत्म हो रहा है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि हमारे बोरवेल का पानी गर्म हो रहा है और मोटर भी जवाब दे गए हैं, इससे आगे हम कहां जा सकते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास पाइपों की कमी है और उन्हें बेंगलुरु से मंगवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें पिछली सरकारों की गलतियों की सजा भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, केवल विचारों का मतभेद है और पानी के मुद्दे पर हम सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि जो भी होगा, वह लोगों के सामने होगा और हम पंजाब के पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे। यदि हमें सर्वोच्च न्यायालय तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे।

Related Articles

Back to top button