August 6, 2025 5:46 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
उत्तरप्रदेश

पति की कैंसर से मौत, पत्नी प्रेमी संग फरार; बेटी की शादी के रखे गहने भी उठा ले गई

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कैंसर से पीड़ित अमित रस्तोगी की मौत के बाद उसकी पत्नी स्वीटी रस्तोगी ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. ससुराल के लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर वह अपने प्रेमी हर्षित राजवीर के साथ फरार हो गई. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मृतक की मां पुष्पा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अमित रस्तोगी बाराबंकी शहर के छाया चौराहा स्थित मकान नंबर-81 में अपने परिवार के साथ रहता था और छाया चौराहा पर ही ‘न्यू बेबी ज्वैलर्स’ नाम से अपनी दुकान चलाता था. कुछ महीने पहले ब्लड कैंसर से अमित की मौत हो गई. उनके पीछे पत्नी स्वीटी रस्तोगी, 14 वर्षीय बेटा और 8 वर्षीय बेटी रह गए. पति की मौत के बाद बच्चों और दुकान की जिम्मेदारी परिवार ने संभाली.

CCTV फुटेज में चोरी करती दिखी

इसी दौरान अमित की मां ने आरोप लगाया कि बहू स्वीटी का चाल-चलन बदल गया और उसका संबंध शहर के ही हर्षित राजवीर से हो गया. परिजनों के अनुसार, स्वीटी ने लॉकर में रखे करीब एक किलो सोना और अन्य कीमती गहने चोरी कर प्रेमी को सौंप दिए. इनमें मृतक के व्यक्तिगत गहने, पुश्तैनी गहने और मृतक अमित की बेटी की शादी के लिए रखे गहने शामिल हैं. चोरी का खुलासा तब हुआ, जब परिवार ने लॉकर खोला और गहने गायब मिले. सीसीटीवी फुटेज में स्वीटी खुद गहने निकालते हुए दिखी.

पत्नी ने चोरी की बात कबूल की थी

28 तारीख को परिवार ने स्वीटी से आमने-सामने बात की, जिसमें उसने चोरी कबूल भी कर ली और गहने वापस दिलाने का वादा किया, लेकिन उसी रात वह चुपचाप घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई. बताया जा रहा है कि जब परिजनों ने स्वीटी के भाई से पूरी बात बताई तो भाई ने प्रेमी हर्षित से संपर्क किया तो उसने धमकी दी कि अगर पीछा किया तो लाश भी नहीं मिलेगी.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस से उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही गहनों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Related Articles

Back to top button