August 6, 2025 8:35 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
दिल्ली/NCR

आफत बनकर आई आंधी… नोएडा की दो सोसाइटी में तेज हवाओं से उड़े खिड़की-दरवाजे; ढह गई बालकनी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को तेज आंधी आई, जिसने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 की जेपी अमन सोसाइटी में खूब तबाही मचाई. इस आंधी से घरों के दरवाजे और खिड़कियां तक उड़ गई. इसे लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी डर का माहौल है और इस बात को लेकर रोष भी है. सोसाइटी के लोगों ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी डर में जीना पड़ रहा है.

शुक्रवार शाम को जैसे ही आंधी चली, इसके बाद अचानक से लोगों के घरों के खिड़की और दरवाजे उड़ गए. इस आंधी में चार फ्लैटों से ज्यादा के खिड़कियां-दरवाजे उड़े हैं. गनीमत यह रही कि यह सब नीचे जाकर खाली जगह पर गिरे. इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर कोई नीचे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब ऐसे में लोग इस पूरी बिल्डिंग की स्ट्रक्चर ऑडिट की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने क्या कहा?

सोसाइटी में रहने वाले लोकेश भाटी ने कहा कि आंधी के कारण एल्यूमिनियम के काफी दरवाजे-खिड़कियां निकल गए हैं. उनकी क्वालिटी सही नहीं है और प्लास्टर में भी खराबी है. यहां काफी घटिया सामग्री लगी हुई है. इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि ये बिल्डिंग रहने लायक हैं या नहीं. अब लोगों ने सोसा

सेक्टर 22 में भी तबाही

यही नहीं नोएडा के सेक्टर 22 में भी इस आंधी ने खूब तबाही मचाई. जहां ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसाइटी में भी तबाही हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि यहां हुए हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई. यहां सीजर टावर पर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. इस इमारत में 10 लोग ही रहते हैं. इस दौरान छत की दीवारें खुले क्षेत्र में आकर गिर गईं. इसके साथ ही इस इमारत की बालकनी और पिलर भी ढह गए.

200 फ्लैटों की रजिस्ट्री

बताया जा रहा है कि टावर हाल ही में निर्मित हुआ था. इसके 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है, लेकिन 200 में से सिर्फ 10 फ्लैट में ही अभी 10 परिवार ही रह रहे हैं. इस सोसाइटी में हुए हादसे का लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें बिल्डिंग की बालकनी और पिलर ढहते नजर आ रहे हैं. अगर इस सोसाइटी में 200 फ्लैटों में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि नई बनी इमारत में इस तरह का हादसा होना चिंताजनक है. उन्होंने प्रशासन ने जांच करने की अपील की है.

इटी के ऑडिट की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को जान-माल का खतरा बना रहता है.

सेक्टर 22 में भी तबाही

यही नहीं नोएडा के सेक्टर 22 में भी इस आंधी ने खूब तबाही मचाई. जहां ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसाइटी में भी तबाही हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि यहां हुए हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई. यहां सीजर टावर पर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. इस इमारत में 10 लोग ही रहते हैं. इस दौरान छत की दीवारें खुले क्षेत्र में आकर गिर गईं. इसके साथ ही इस इमारत की बालकनी और पिलर भी ढह गए.

200 फ्लैटों की रजिस्ट्री

बताया जा रहा है कि टावर हाल ही में निर्मित हुआ था. इसके 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है, लेकिन 200 में से सिर्फ 10 फ्लैट में ही अभी 10 परिवार ही रह रहे हैं. इस सोसाइटी में हुए हादसे का लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें बिल्डिंग की बालकनी और पिलर ढहते नजर आ रहे हैं. अगर इस सोसाइटी में 200 फ्लैटों में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि नई बनी इमारत में इस तरह का हादसा होना चिंताजनक है. उन्होंने प्रशासन ने जांच करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button