August 6, 2025 7:50 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

ससुराल आया, खाना खाया, फिर साली संग फरार हो गया जीजा… 3 बच्चों का है बाप, पत्नी परेशान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश में जुट गई है. परिवार ने कहा कि रात में हम सब खाना खाकर सो गए थे, लेकिन जब हमने सुबह उठकर देखा तो नाबालिग बेटी गायब थी. इस बीच उन्हें पता चला कि दामाद भी फरार है.

पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी करीब दस साल पहले रामपुर जिले के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ की थी. शादी के बाद से ही दामाद का उनके घर आना-जाना लगा रहता था. 24 मई को भी वह उनके घर आया था और रात का खाना खाकर वहीं रुक गया. परिवार वालों का कहना है कि रात में सब लोग खाना खाने के बाद सो गए थे, लेकिन सुबह जब सभी की आंख खुली, तो नाबालिग बेटी गायब थी.

दामाद के परिवार ने दी धमकी

घर में ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिली. साथ ही दामाद भी घर से गायब था. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि कहीं दामाद ही उसे भगाकर तो नहीं ले गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत दामाद के परिजनों से बात की, लेकिन वहां से मदद की जगह धमकी मिली. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने दामाद के घर वालों से शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया. इतना ही नहीं, उनकी बड़ी बेटी को भी मारपीट के बाद तीन बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया गया. ये घटना उनके लिए बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली रही.

नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की उम्र सिर्फ 15 साल है, ऐसे में मामला गंभीर है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. ये पूरा मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दबी जुबान में घटना की निंदा कर रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हैं. वहीं, परिजनों का बच्ची के जाने के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

शाही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा और किशोरी को सुरक्षित बरामद किया जाएगा. पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें पुलिस से न्याय की पूरी उम्मीद है. उन्होंने अपील की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनकी बेटी को सकुशल घर लाया जाए.

यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है और यह दिखाती है कि किस तरह भरोसे को तोड़ा जा सकता है. पुलिस की जांच से जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button