August 6, 2025 2:47 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

लिफ्ट में फंसा था बेटा, बचाने दौड़े पिता को आ गया हार्ट अटैक; मौत से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां अपने बेटे को लिफ्ट में फंसे देखकर एक व्यक्ति को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें मौके पर ही हार्ट अटैक आ गया और जमीन पर गिर कर उनकी मौत हो गई. घटना भोपाल में मिसरोद जाट खेड़ी स्थित पॉस कॉलोनी निरुपम रॉयल पॉम विला का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक इस कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर (51) के घर में पत्नी और दो बेटे हैं. वह खुद बीमा और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. वहीं उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर हैं.बड़ा बेटा हर्षित इसी साल 12वीं पास किया है, जबकि छोटा बेटा देवांश 8 साल का है. सोमवार की रात खाना खाने के बाद ऋषिराज बिल्डिंग के पास लॉन में टहल रहे थे. यहीं पर उनका छोटा बेटा देवांश भी खेल रहा था.

लिफ्ट फंंसते देख सदमे में आए पिता

थोड़ी देर बाद ऋषिराज ने बेटे को घर जाने के लिए कहा. इसके बाद देवांश जैसे ही अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में घुसा अचानक से लाइट चली गई और वह अंदर फंस गया. उसे फंसा देखकर ऋषिराज दौड़ कर गार्डरूम में गए और जेनरेटर चलवाया. इतने में उन्हें झटका लगा और जमीन पर गिर गए. संयोग से इतने में लाइट भी आ गई और लिफ्ट का दरवाजा खुल गया. उनका बेटा तो सुरक्षित बाहर आ गया, लेकिन इतने समय में खुद ऋषिराज की मौत हो चुकी थी.

जांच कर रही पुलिस

आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषिराज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. संभावना जताई कि उन्हें बेटे के लिफ्ट में फंसने की वजह से सदमा लगा होगा और इसी सदमे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया होगा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button