August 6, 2025 4:55 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
गुजरात

अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 247 DNA मैच, फिल्ममेकर महेश जीरावाला का शव परिवार को सौंपा

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किए गए हैं. इसके बाद अब तक 247 शवों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 232 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. 8 लोगों के परिवारों से डीएनए जांच के लिए अन्य दूसरे सगे-संबंधियों का सैंपल देने को कहा गया है, क्योंकि पिछले नमूने मेल नहीं खा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि डीएनए नमूनों के मिलान से पुष्टि हुई है कि अहमदाबाद के फिल्म निर्माता महेश जीरावाला, जो दुर्घटना के बाद लापता बताए गए थे. उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई थी. DNA जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया है.

किन-किन लोगों की हुई पहचान?

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉ राकेश जोशी ने कहा, “शनिवार शाम तक 247 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है. इन मृतकों के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है. अब तक 232 पीड़ितों के शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं. इसके साथ ही अन्य DNA सैंपल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन 247 पीड़ितों की पहचान की गई है, उनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं.

फिल्ममेकर महेश जीरावाला का निधन

प्लेन हादसे के बाद से लापता गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला के निधन की पुष्टि हो गई है. डीएनए जांच के जरिए उनकी पहचान की गई, जिसके बाद उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि 34 वर्षीय जीरावाला अपने दोपहिया वाहन पर उस क्षेत्र से गुजर रहे थे, जब लंदन जाने वाला विमान छात्रावास परिसर में जा गिरा. हालांकि परिवार वाले अब तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि जीरावाला का निधन हो चुका है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, “डीएनए परीक्षण से उनकी पहचान की पुष्टि होने के बाद जीरावाला के परिवार ने शुक्रवार को उनका शव ले लिया. आग में नष्ट हो चुके उनके स्कूटर को भी दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया. चेसिस और इंजन नंबर भी स्कूटर के पंजीकरण दस्तावेजों से मेल खाते हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद, अहमदाबाद के नरोदा इलाके के निवासी जीरावाला का मोबाइल फोन बंद हो गया और वह कभी घर नहीं लौटे.

12 जून को हुआ था हादसा

12 जून को एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ देर बाद ही क्रैश हुई थी. विमान बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था. इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोग (229 यात्री (एक जीवित) और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button