August 6, 2025 5:41 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में मोबाइल… पुलिस के सामने बेखौफ होकर Reel बनाता रहा हत्या का आरोपी

आपने कभी सुना है कि क्या कोई हत्या का आरोपी पुलिस की कस्टडी में हो और रील बना रहा हो. जाहिर सी बात है आपने ऐसा नहीं ही सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी को हथड़की लगी हुई है. आरोपी पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन रील बना रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रीवा के संजय गांधी अस्पताल का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच की जाए. जानकारी के अनुसार, ये वीडियो दो दिन पहले का है. जब चेकअप और इलाज के लिए आरोपी को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था. आरोपी को फुल वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. वो बखौफ होकर रील बना रहा था. वीडियो वायरल होने बाद पूरे मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया.

पुलिसकर्मियों से मांगा गया जवाब

आरोपी के साथ जो पुलिसकर्मी गए थे उनकी भूमिका भी संदिग्ध है. ऐसा पुलिस ने माना है. उन्हें नोटिस देकर उनसे जबाब देने के लिए कहा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि पुलिस कस्टडी में रील बनाते हुए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वो एक मर्डर का आरोपी है. आरोपी का नाम वैभव ठाकुर है.

वैभव ठाकुर का आरोप है इसने साल 2018 के मार्च में रीवा के टीआरएस कॉलेज के भीतर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि एक हत्या के अपराधी के पास रील मोबाइल फोन कैसे आया.

Related Articles

Back to top button