August 3, 2025 8:39 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
बिहार

बिहार: डूब रही थी सहेली…बचाने के लिए नदी में गईं 2 बच्चियां, तीनों की मौत

बिहार के मधेपुरा में एक साथ तीन बच्चियां नदी में डूब गईं. तीनों लड़कियां नदी के पास गेंद से खेल रही थीं. तभी उनकी गेंद अचानक नदी में गिर गई. एक बच्ची गेंद लेने के लिए नदी में गई. लेकिन वह डूबने लगी. ऐसे में उसको डूबता देख दूसरी बच्ची ने भी नदी में छलांग लगा दी. फिर जब वह भी डूबने लगी तो तीसरी बच्ची भी दोनों को बचाने के इरादे नदी में कूद गई.

नदी में पानी गहरा था, जिसकी वजह से बच्चियां संभल नहीं पाईं और तीनों की डूबकर मौत हो गई. ये मामला मधेपुरा के गम्हरिया के बेलही गांव से सामने आया है, जहां नदी के किनारे ही ये तीनों बच्चियों खेल रही थीं. खेलते-खेलते ही उनकी गेंद नदी में चली गई थी, जिसे निकालने के लिए वह नदी में गईं और डूब गईं. जब तक बच्चियों के घर वालों को उनके बारे में पता लगा. तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

एक को बचाने के लिए दोनों कूदीं

जब बच्चियां देर तक घर नहीं पहुंची. तब उनके घर वालों ने बच्चियों को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह खेलते समय अपनी गेंद लेने के लिए नदी में चली गई थीं. जब एक दोस्त नदी में गेंद लेने गई और डूब गई तो सहेली को बचाने के लिए एक के बाद दोनों लड़कियों ने नदी में छलांग लगा दी और तीनों ही नदी में डूब गईं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और नाविकों की टीम मौके पर पहुंची.

तीनों को डॉक्टरों मे कर दिया मृत घोषित

पुलिस और नाविकों की मदद से नदी से बच्चियों को ढूंढ़ा गया और बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. एक साथ गांव में तीन मौत से मातम पसरा हुआ है और तीनों बच्चियों की मौत से उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button