July 8, 2025 6:17 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे; रेस्क्यू में जुटी फायर टीम

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आगजनी की एक बड़ी घटना हुई. कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में एक कमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान 100 से अधिक लोग बिल्डिंग में फंस गए. आग देख बिल्डिंग में मौजूद लोग सकते में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से नीते उतरने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों की जान बचाई.

बता दें कि कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक कमर्शियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर बने इलेक्ट्रिक गोदाम में आग लग गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग फंस गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची.

100 लोगों को फायर टीम ने बचाया

फायर फाइटरों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फायर फाइटर ने कमर्शियल बिल्डिंग में फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

एसी में ब्लास्ट के बाद लगी आग

माना जा रहा है कि एक एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इस बात की पुष्टि जांच के बाद पता चलेगी. आग लगने के दौरान बिल्डिंग मे फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए, अपनी जान को जोखिम में डालते देखे गए. हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते न सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि लोगों को भी सकुशल बचाया.

Related Articles

Back to top button