August 5, 2025 4:57 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

जेठ ने बहू संग किया ऐसा कांड, वीडियो लेकर थाने पहुंची विवाहिता, बोली- वो मुझे मार डालेंगे

साहब! मुझे बचा लीजिए. वो मुझे मार डालेंगे… हांफते हुए एक महिला थाने पहुंची. पुलिस वालों ने उसे कुर्सी पर बैठाया. पीने को पानी दिया. बोले- हमें पूरी बात बताओ. महिला ने कहा- साहब ये वीडियो देखिए. मेरे जेठ ने मुझे सरेआम डंडे से पीटा है. अब वो धमकी दे रहे हैं कि मुझे जान से मार डालेंगे. मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का है.

महिला भिनगा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. जेठ पर उसने डंडे से पिटाई और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मुजेहना गांव की रहने वाली राजकुमारी ने पुलिस को बताया- मेरे जेठ मिश्रीलाल ने 27 मई को मुझे सबके सामने डंडे से पीटा. इसका वीडियो भी मेरे पास है. यह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में दिखा कि एक व्यक्ति हाथ में लाठी लिए हुए महिला को गालियां दे रहा है. वह महिला की तरफ मारने के लिए दौड़ता भी दिखाई दिया. वीडियो में दो और युवक भी लाठी-डंडों के साथ नजर आए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे महिला की मदद कर रहे थे या फिर आरोपी के साथ में थे.

गाली गलौज करके पीटा

पीड़ित महिला राजकुमारी ने भिनगा कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया- भिनगा क्षेत्र के मुंजेहना में रहने वाली राज कुमारी ने गुरुवार को थानें में तहरीर देकर अपने ही जेठ पर लाठी डंडे से पिटाई का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका जेठ मिश्रीलाल उसे हमेशा परेशान करता है. 27 मई की रात में जेठ ने विवाद शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई करने लगा. चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने मौके पर आकर छुड़ाया. इसके बाद जेठ पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की देने लगा. महिला ने कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button