August 6, 2025 11:43 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

जावद में अफीम तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहा था डिलीवरी

जावद  : केंद्रीय नारकोटिक्स ने सिंगोली तिलस्वा मार्ग पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो 135 ग्राम अफीम बरामद की। विशेष ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के अधिकारियों ने सिंगोली तिलस्वा रोड तहसील सिंगोली जिला नीमच पर भीलवाड़ा के नंबर वाली एक टी.वी.एस. स्टार सिटी मोटर साइकिल को रोका और उस पर सवार व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 2 पैकेट में छुपाकर रखी हुई 3 किलो 135 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम  जप्त की। नारकोटिक्स अधिकारियों ने बताया कि सी.बी.एन को विशेष सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रुप से अफीम की तस्करी करके तिलस्वा मार्ग से भीलवाड़ा की और जाने वाला है।

सतर्क अधिकारियों ने सूचना के आधार पर बताई गई मोटर साइकिल की सफलतापूर्वक पहचान की और उसको रोक कर तलाशी ली तो उक्त अफीम बरामद की गई। कानूनी कार्यवाही करके उक्त अफीम को जप्त करके एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साईंकोट्रॉपीक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब सी.बी.एन के अधिकारी गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ करके पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये अफीम किन किन लोगों से लाया था और कौन लोग इसे खरीदने वाले थे।

Related Articles

Back to top button