August 6, 2025 5:55 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
पंजाब

पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त एक्शन, 31 मामले दर्ज, 39 आरोपी गिरफ्तार

संगरूर: संगरूर जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर बड़ी कार्रवाई की गई है। एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई 2025 से 30 मई 2025 तक की अवधि में जिला संगरूर में ड्रग्स संबंधित कुल 22 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने 522 ग्राम हेरोइन, 5 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त और 1,639 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 9 मुकदमे दर्ज कर 11 आरोपियों को काबू किया गया। इनसे 185.250 लीटर देसी ठेका शराब और 11.250 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

एस.एस.पी. चहल ने बताया कि थाना सदर संगरूर क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की दो घटनाओं को ट्रेस कर लिया गया है। इन मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे चोरी किए गए दो मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि नशा विरोधी मुहिम में आम जनता की भागीदारी को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिला पुलिस द्वारा पंचायतों, खेल क्लबों तथा स्थानीय समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इस एक सप्ताह के दौरान विभिन्न पुलिस अधिकारियों द्वारा 14 गांवों और शहरों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया गया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने और उनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा, लोगों को नशा तस्करों और इसके कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

एस.एस.पी. चहल ने बताया कि नशे का धंधा करने वालों और समाज में बुराई फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और यह जंग पूरी ताकत से जारी है। उन्होंने बताया कि यह केवल पुलिस की लड़ाई नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा होना होगा। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को नशे की गिरफ्त से बचा पाएंगे।

एस.एस.पी. ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि की जानकारी मिले तो बिना किसी डर के पुलिस को सूचित करें। पुलिस का उद्देश्य है कि संगरूर जिले को नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना की जाए।

Related Articles

Back to top button