August 5, 2025 6:52 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
दिल्ली/NCR

दिल्ली में यहां बनेगा स्काईवॉक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पहुंचना होगा आसान

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी के मौजूदा फुटओवर ब्रिज के बराबर में ये स्काईवाक बनाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) इस स्काईवाक को बनाएगा. बताया जा रहा है कि ये स्काईवाक करीब 380 मीटर लंबा होगा. इस स्काईवाक पर लोग चढ़-उतर सकें, इसके लिए स्काईवाक पर एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाई जाएंगी.

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक इस स्काईवाक के बन जाने के बाद नमो भारत स्टेशन, रेलवे स्टेशन ओर बस अड्डे तक आने-जाने वालों को आसानी होगी. उनको साफ सुथरा रास्ता मिलेगा. अभी रास्ते में जो फूट ओवर ब्रिज बना है वो बहुत खस्ता हालत में है. ब्रिज पर दोनों ओर पटरी पर सामान बेचने वालों के बैठने की वजह से रास्ता बाधित है. स्काईवाक के बन जाने के बाद यात्रियों को काउंटर पर ही टिकट भी मिल जाएगा.

नमो भारत स्टेशन से जो लोग कौशांबी बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाना चाहेंगे उनको फायदा होगा. मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते का प्रवधान स्काईवाॅक पर होगा. अधिकारियों ने कहा कि इस स्काईवॉक के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि अभी गाजीपुरी-अप्सरा मार्ग पर फुट ओवर ब्रिज से लोग कौशांबी से आनंद विहार आते-जाते हैं.

फुटओवर ब्रिज पर अतिक्रमण

इस फुट ओवर ब्रिज से लोगों को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने की सुविधा मिलती है, लेकिन कई सालों से इस फुट ओवर ब्रिज की हालत खस्ता है. इसमें लगी लिफ्ट काम नहीं करती. स्वचलित सीढ़ियां भी काम नहीं करतीं. फुटओवर ब्रिज पर पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में यात्री इस पर सामान लेकर जाने से बचते हैं.

लोगों ने इस अतिक्रमण की शिकायतें भी की, लेकिन अतिक्रमण की समस्या दूर नहीं की गई. स्वचलित सीढ़ियां ठीक नहीं की गई. यही वजह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी स्कॉईवॉक बनाएगा.

Related Articles

Back to top button