August 6, 2025 12:52 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

हाईटेक नाके पर पुलिस का सख्त Action, हथियारों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

गुरदासपुर: गुरदासपुर सदर पुलिस ने बबरी हाईटेक नाके पर कार में सवार 4 आरोपियों को काबू कर उनसे 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन तथा 7 कारतूस बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ बबरी बाईपास हाईटेक नाके पर विशेष नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक कार नंबर (पीबी-02 सीवी-2741) को रोका गया। कार में सवार 4 नौजवानों ने अपनी पहचान राजबीर सिंह पुत्र बगा सिंह, गुरशरनप्रीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी कोटली पुलिस स्टेशन राजा सांसी, गुरवंत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी भोपाराए खुर्द जिला अमृतसर तथा गुरशेक सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी लाहोरीमल पुलिस स्टेशन घोरिंडा बताई।

पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि इस नौजवानों की शक के आधार पर तालाशी ली गई तो आरोपी राजबीर सिंह से एक पिस्तोल बिना मार्का मैगजीन सहित तथा 4 कारतूस बरामद हुए, जबकि आरोपी गुरशरनप्रीत सिंह से एक पिस्तौल मैगजीन सहित 3 कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है तथा अदालत में पेश कर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button